ट्रेक्टर अनियंत्रित हुआ और तालाब मे जा घुसा , चालक की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

तेज रफ्तार ट्रेक्टर से गिरकर चालक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना में संजय राठिया ने सूचना देते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई प्रेमलाल राठिया 30 साल निवासी देवगांव ट्रेक्टर चलाने का काम करता है।

26 अप्रैल को प्रेमलाल गांव के दो लोग राजेश और महेत्तर यादव के लेकर ढलाई करने के लिये ढोलनारा गया हुआ था। जहां से शाम करीब 7 बजे ढलाई करके वे लोग वापस गांव पहुंचे और फिर राजेश और महेत्तर को उतारकर प्रेमलाल ट्रेक्टर वाहन क्रमांक सीजी 13 एटी 0964 लेकर गांव के बैखर तालाब की तरफ जा रहा था।

संजय राठिया ने बताया कि शाम करीब साढ़े 7 बजे के आसपास रास्ते में तालाब के पार में प्रेमलाल अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे नीचे गिरने से प्रेमलाल राठिया के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई वहीं तेज रफ्तार ट्रेक्टर तालाब में जा घुसी। बहरहाल मृतक के चचेरे भाई की सूचना पर तमनार पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment