

desk khabar khuleaaam



आज 25 मार्च 25 को दोपहर लगभग 1 बजे भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सापाली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान युवक इंजन के नीचे दब गया, जिससे उसकी जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

मृतक करण कुमार राठिया पिता हरिहर राठिया उम्र 29 वर्ष साकिन रक्शापाली स्वयं के ट्रैक्टर में मुरूम लेकर आ रहा था, उसी समय ट्रैक्ट अनियंत्रित होकर पलट गया और ड्राइवर करण राठिया ट्रैक्टर के नीचे दबकर मर गया भूपदेव पुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर जांच में जुट गई है



