ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलटी , दबकर ड्राइवर कि मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

desk khabar khuleaaam

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

आज 25 मार्च 25 को दोपहर लगभग 1 बजे भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सापाली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान युवक इंजन के नीचे दब गया, जिससे उसकी जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

मृतक करण कुमार राठिया पिता हरिहर राठिया उम्र 29 वर्ष साकिन रक्शापाली स्वयं के ट्रैक्टर में मुरूम लेकर आ रहा था, उसी समय ट्रैक्ट अनियंत्रित होकर पलट गया और ड्राइवर करण राठिया ट्रैक्टर के नीचे दबकर मर गया भूपदेव पुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर जांच में जुट गई है

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment