



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा नगर पंचायत अंतर्गत बस स्टेण्ड मंडी कि जमीन में बिना अनुमति लगे पोस्टर लगाने का खबर प्रकाशित किया गया था जिसमे घरघोड़ा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार मुरली राठिया दो पत्ती छाप में वोट मांगने कि अपील कर रहे थे खबर प्रकशित होने के बाद नगर पंचायत घरघोड़ा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जगह में मुरली राठिया के फ्लेक्स को निकाल कर जब्ती बनाया गया है

नीलेश केरकेट्टा सीएमओ नगर पंचायत घरघोड़ा ने कहा बिना अनुमति किसी भी प्रकार का प्रचार सामग्री लगाई जाती है तो आगे भी कार्यवाही कि जाएगी।



