

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ कोतवाली के सामने दो बाइक से आए बदमाशों ने 65 वर्षीय महिला का रास्ता रोक दिया। और सोने की अंगूठी और चैन के लूट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाश सलूजा मेडिकल के संचालक सरबजीत की मॉं गुरुद्वारे से वापस घर जा रही इसी दौरान हुई है।
उसी समय बदमाशों ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। सिटी कोतवाली के ठीक सामने चार बदमाशों ने बातों में उलझाकर कि आभूषण की ठगी बगल के दुकानों में लगे cc TV में दिख रहे है आरोपी बाइक सवार। CC tv फुटेज खंगाल रही पुलिस साइबर टीम व कोतवाली पुलिस रही है।




