

डेस्क खबर खुलेआम
बलौदाबाजार।बलौदाबाजार जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। नेशनल हाईवे-130 पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।जानकारी के अनुसार यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत छाछी गांव के पास हुई। मृतकों की पहचान रथराम केंवट, दूरदशी केंवट और फिरतू केंवट के रूप में हुई है। तीनों युवक तुरकीनडीह गांव के निवासी थे और एक ही बाइक पर सवार थे।बताया जा रहा है कि तीनों युवक शादी के लिए लड़की देखने गए थे। लड़की देखकर लौटते समय छाछी गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।













