



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
तमता। पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमता में रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन का शुभारंभ किया गया l इस दौरान मुख्य अतिथि स्थानीय पत्रकार राहुल बरेठ एवं विशिष्ट अतिथि गणेश यादव जी को आमंत्रित किया गया था lजहां इस आयोजन को तमता के खेल मैदान स्कूल ग्राउंड में संचालित किया जा रहा है और शुरुआत में मैदान पर मुख्य अतिथियो द्वारा मैदान पर नारियल अगरबती से पूजा पाठ कर वहां उपस्थित खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा अच्छी प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर दोनों टीमों से परिचय कराया गया ।इस टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय फुटबाल खिलाड़ियों के द्वारा संचालित कराया जा रहा है इस आयोजन के सदस्य तीर्थ राज बाज ने बताया कि इस खेल का आयोजन लगातार तीसरा साल है और यहां दो दर्जन से अधिक टीमें भाग ले सकती है उन्होंने बताया कि इस खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को पुरस्कार के रूप में 15000 रू सेकेंड पुरस्कार 7500 रु एवं ट्रॉफी जीतने वाले टीमों को दिया जाएगा l टूर्नामेंट के पहला दिन बंशीपुर vs मौहदारहा को खेलने का मौका मिला और सभी टीमों को 15- 15 मिनट का खेल कराया जा रहा है कहा पहला मैच में ही बंशीपुर पेनाल्टी सूटआउट में 1-0 से जीतायुवा खिलाड़ी डोलेश राज ध्रुव ने बताया कि इस टूर्नामेंट को लेकर एक हफ्ते पहले से तैयारी की जा रही थी जहां मैदान की साफ सफाई , पानी की व्यवस्था, और अन्य जरूरी चीजों का उचित व्यवस्था किए गए हैं l मुख्य अतिथि राहुल बरेठ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल खेल में भाग लेने से सामाजिक संपर्क और टीम वर्क का विकास होता है। और खेल में दर्शकों को उत्साह और रोमांच का अनुभव होता है।इस मौके पर पूर्व पंच वासुदेव बाज, नीलांबर सिदार, खगेश्वर बाज, समीर मिंज, एवं अन्य खेल प्रेमी एवं दर्जनों दर्शक गण मैदान में मौजूद थे
आपके अपने लोकप्रिय वेब पोर्टल खबर खुलेआम में समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 👇🏼👇🏼
दुर्गा पूजा, अष्टमी, गरबा कार्यक्रम की फोटो और समाचार एवं धार्मिक आयोजनों सहित अन्य खबर
👉🏼 इस नंबर पर WhatsApp करें 9893452103


