---Advertisement---

जिंदल के प्रस्तावित कोयला खदान के जनसुनवाई को निरस्त कराने उमड़ा जन शैलाब …. हजारों कि संख्या मे पहुंचे जिला मुख्यालय …. जिपं सदस्य रमेश बेहरा , जपं अध्यक्ष जागेश सिदार , नागवंशी ने कहा ….

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
493750

खबर खुलेआम

रायगढ़ / रायगढ़ जिला पहले से ही प्रदूषण की गंभीर मार झेल रहा है, ऐसे में तमनार क्षेत्र में प्रस्तावित एक और कोयला खदान के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। तमनार के धौराभांठा गांव में 14 अक्टूबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को रद्द कराने की मांग को लेकर प्रभावित 12 गांवों के हजारों कि संख्या मे ग्रामीण जिनमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे शामिल थे रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे।ग्रामीणों ने अपर शहर में भारी रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रभावित किसानों का कहना है कि उन्हें अब और कोई कोयला खदान नहीं चाहिए, क्योंकि इससे सिर्फ विनाश और प्रदूषण ही बढ़ा है।

491765

ग्रामीणों ने बताया कि खदानों से निकलने वाली धूल, कोयले का कचरा और जल प्रदूषण से उनके खेत पानी और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस कि वजह से क्षेत्र कि हवा भी पूरी तरह जहरीली हो गई है हवा और धूल से लोगों का का दम घुटने लगा है ।

491768

जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा ने कहा – कि प्रशासन ने 14 अक्टूबर को जनसुनवाई कराया जाने का नोटिफिकेशन जारी किया हमारी लड़ाई नोटिफिकेशन के दिन से जारी है और जनसुनवाई के खिलाफ लड़ाई आगे कि भी जारी रहेगी। जनसुनवाई नहीं होने देंगे हम जनसुनवाई का खुला विरोध करते है।

491752

तमनार के जनपद अध्यक्ष जागेश सिदार ने कहा – कि आज क्षेत्र के हजारों कि संख्या लोग यहाँ कलेक्टर महोदय से मिलकर 14 अक्टूबर को होने जनसुनवाई के खिलाफ ज्ञापन सौपने आये है अगर जनसुनवाई निरस्त नहीं कि जाती है तो जनसुनवाई वाले दिन (14 अक्टूबर ) को वे धौराभांठा में पहले से भजन-कीर्तन और सत्संग के लिए टेंट लगाकर बैठेंगे, ताकि प्रशासन वहां जनसुनवाई का टेंट न लगा सके।

491750

एस एल नागवंशी ने कहा – कि जल जंगल जमीन हमारी है हम और किसी भी कीमत पर प्रदूषण नहीं झेल सकते, हमें स्वच्छ हवा और जीवन चाहिए, न कि खदानों से मौत।

स्थानीय सामाजिक संगठनों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भी ग्रामीणों के इस विरोध को समर्थन दिया है। जानकारों का मानना है आने वाले दिनों में तमनार क्षेत्र में किसान और ग्रामीणों का यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment