



खबर खुलेआम
रायगढ़ यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई — तेज़ आवाज़, आग फेंकने वाले बुलेट चालकों पर ₹5000-₹5000 का चालान
रायगढ़, 10 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान डीएसपी यातायात के नेतृत्व में तीन बुलेट चालकों को पकड़ा गया जिनके वाहनों में तेज़ धमाके करने वाले और आग फेंकने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाए गए थे। इन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184(क)(4) के तहत कार्रवाई करते हुए ₹5000-₹5000 का चालान काटा गया।
यातायात पुलिस का यह अभियान शहर में ध्वनि प्रदूषण रोकने और सड़क अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार जारी है। साथ ही, सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गों पर घुमंतू मवेशियों के गले में रेडियम कॉलर पट्टे लगाए जा रहे हैं, ताकि रात के समय वाहन चालकों को मवेशियों की पहचान समय पर हो सके और दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके। एसपी रायगढ़ के निर्देश पर यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिसमें मॉडिफाई साइलेंसर, बिना नंबर प्लेट और तेज रफ्तार वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


