रात में घरघोड़ा के GAD गवर्मेंट कॉलोनी में चोरों ने तोड़े 7 मकानों के ताले
थाना प्रभारी शरद चन्द्रा घटना स्थल पर दलबल के साथ मौजूद
बी ई ओ के पी पटेल के मकान के अलमारी तोड़कर हुई कुछ सामानों की चोरी
जिसमे 1 नग चांदी की पायल 1 नग चांदी की बिछिया कुछ राशि लगभग 8 से 10 हजार रु की हुई है चोरी
बी ई ओ के पी पटेल के मकान को छोड़ और नही मिली है किसी के मकान से समान चोरी होने की जानकारी
स्क्वाड डॉग की भी ली जा रही है मदद
मकानों में ज्यादा कुछ नही मिलने से ले गए नायब तहसीलदार की पल्सर बाइक
पल्सर बाईक 150 CC ब्लैक ब्लू कलर CG 15DA 3685 की हुई है चोरी
इतने बड़े गवर्नमेंट कॉलोनी में नहीं लगी है सीसीटीवी कैमरा और न हीं है कोई सुरक्षा गार्ड
इनके मकानों के भी टूटे ताले आर आई प्रवीण लकड़ा,
पटवारी -अनीता पटेल
जितेंद्र पन्ना, रामकुमार जायसवाल, जनपद के एक अधिकारी अन्तरेश तिग्गा,
हेमंत यादव