डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा जंगल में नर हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। बताये अनुसार मृत हाथी की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है। हाथी की मौत के कारण का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल वन अमला मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा में नर हाथी का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। आगे की कार्यवाही में जुट गये है।