



डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कुडूमकेला मे युवक ने कमरे मे गमछे से टंगी हुई लाश मिलने से आसपास मे सनसनी मच गई । प्राप्त जानकारी कुडूमकेला के युवक कुलदीप बंजारा पिता देव सिंह बंजारा उम्र 20 वर्ष ने घर के कमरे मे लगे म्यांर मे गमछे से लटकती लाश मिली। लाश देखकर परिजनों मातम का माहौल बन गया। बताये अनुसार घटना 7 मई की शाम की बताई जा रही है प्रथम दृस्टिया मृतक कुलदीप द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत होता है ।

फिलहाल परिजनों की सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है। पुलिस जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।



