

खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र में आज एक और सड़क हादसे में युवक हुआ गंभीर। प्राप्त जानकारी अनुसार कंचनपुर के पास एक और सड़क हादसा सामने आया हुआ। रमन डनसेना पिता स्व महेश डनसेना घरघोड़ी उम्र लगभग 17 वर्ष अपना काम खत्म करके अपनी स्कूटी से घरघोड़ा से अपने घर घरघोड़ी जा रहा था शाम को लगभग 6:10 बजे के पास टॉवर कंपनी के ट्रेक्टर ने जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी में सवार रमन डनसेना गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शीयो के बताये अनुसार कंचनपुर में टावर में काम करने वाले ट्रेक्टर ने स्कूटी में सवार नाबालिग युवक को टक्कर मारी जिससे स्कूटी सवार को सिर में गंभीर चोट लगी है। ग्रामीणों ने घटना कि सुचना पुलिस को दी गई पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहाँ घायल का इलाज जारी है। घायल रमन को उपचार के लिए रायगढ़ रिफर गया है













