

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़ / प्रदीप धोबा तमनार
पूंजीपथरा स्थित जिंदल स्टील लिमिटेड के स्टील स्ट्रक्चर डिवीजन (SSD) में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह और गौरवमयी वातावरण के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर जिंदल स्टील लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने देश की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज का विधिवत ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में कारखाना प्रमुख सुभाष जैन, एचआर हेड रायगढ़ श्री प्रवीण जॉर्ज (वाइस प्रेसिडेंट), मानव संसाधन एवं कार्मिक सेवाएं प्रबंधक श्री पंकज पटेल सहित स्टील स्ट्रक्चर डिवीजन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।ध्वजारोहण के पश्चात एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने जिंदल समूह के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल का गणतंत्र दिवस संदेश पढ़कर सुनाया।


उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं राष्ट्र निर्माण में समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों और जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा।


इस अवसर पर कर्मचारियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता को दोहराते हुए देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया।समारोह सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने कर्मचारियों में देशप्रेम और संगठन के प्रति समर्पण की भावना को और मजबूत किया।
















