घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही है जिसमे पुलिया में ट्रेलर की मुंडी गिर गई है। बताये अनुसार ट्रेलर कोयले से भरी हुई है जो नगर से होकर बायपास की तरफ जा रही थी तभी ट्रेलर ट्रेलर क्रमांक CG 13 LA 9310 अनियंत्रित होकर ट्रेलर की मुंडी पुलिया में गिर गई है ट्राली पहले ही टीआरएन गेस्ट हॉउस के सामने पलट गई , जिसके ट्रेलर अनियंत्रित होने की सम्भावना जताई जा रही है।
घटना सुबह 4:30 के आसपास घरघोड़ा डॉक्टर कालोनी के पास बड़े पुलिया की है ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।