

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़
घरघोड़ा – सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस भले ही लाख दावे करे, यातायात नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैँ लेकिन हकीकत यह है किजिले में उद्योगों से निकलने वाले कचरे फ्लाइ ऐश के परिवहन में नियम खुलेआम रौंदे जा रहे हैं। घरघोड़ा क्षेत्र से लिए फ्लाइ ऐश से लदी पचासों ओवरलोड डंपर गाड़ियाँ प्रतिदिन नगर के भीतर से गुजर रही हैं। ओवरलोड होने के कारण डंपर लहराते-हिलोरे खाते हुए सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे राहगीरों और छोटे वाहनों के चालकों की सांसें थम सी जाती हैं। जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा स्थित टीआरएन एनर्जी पावर प्रा. लिमिटेड भेंगार से निकलने वाले फ्लाइ ऐश को बिलासपुर के एक ट्रांसपोर्टर द्वारा ठिकाने लगाने का काम लिया गया है।

मुनाफे की होड़ में डंपरों को क्षमता से कहीं अधिक भरकर घरघोड़ा होते हुए अन्य थाना क्षेत्रों में फ्लाइ ऐश फेंका जा रहा है। ओवरलोड परिवहन का असर यह है कि घरघोड़ा क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर फ्लाइ ऐश बिखरा पड़ा है। इससे खासकर मोटरसाइकिल चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंखों में जलन, धूल और फिसलन के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस, यातायात और पर्यावरण विभाग की चुप्पी क्यों ? क्या किसी बड़े हादसे के इंतजार में है प्रशासन, या फिर जिम्मेदारों ने सचमुच आंखें बंद कर ली हैं












