---Advertisement---

ट्रक का स्टेयरिंग हुआ जाम … ट्रक के पलटने से ड्राइवर कि …. पुलिस पहुंची

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

आज दिनांक 11.07.25 की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम काईकछार के पास एनएच 43 पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटने कि सुचना सूचना पर सिटी कोतवाली जशपुर की पुलिस टीम व ट्रैफिक पुलिस की टीम घटना स्थल काईकछार पहुंची , जहां एक टॉवर लगाने के समान से लदा एक ट्रक पलटा हुआ था , ड्राइवर गंभीर रूप से घायल अवस्था में गाड़ी के केबिन के आगे पड़ा था , उसका पैर सरिया में दबा हुआ था, पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के सहयोग से तीन घंटे की मशक्कत के बाद घायल चालक को निकाला गया, जिसे प्राथमिक ईलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल जशपुर भेजा गया, जहां से उसे अग्रिम ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक का नाम शाहबाज खान, उम्र 35 वर्ष है जो कोलकाता हाबड़ा का रहने वाला है,, वह कोलकाता से टॉवर लगाने का सामान लेकर अनूपपुर मध्य प्रदेश जा रहा था, इसी दौरान स्टेयरिंग जाम होने से उसका ट्रक काईकछार जशपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पुलिस के द्वारा फोन के माध्यम से उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।। ➡️ मामले में त्वरित कार्यवाही व घायलों की मदद कर यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाने में यातायात प्रभारी जशपुर उप निरीक्षक श्री प्रदीप मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक श्री मनोज सिंह, आरक्षक विकास टोप्पो , आरक्षक रवि कुमार राम, व नगर सैनिक रवि डनसेना सहित ग्राम काईकछार के आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। *➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि एक ट्रक कीदुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक चालकों को सकुशल रेस्क्यू कर, ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, साथ ही आम नागरिकों से अपील है कि, किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर, घायलों की मदद करने से घबराए नहीं, तत्काल पुलिस व नजदीकी अस्पताल को सूचित करें, आपका एक प्रयास किसी की जान बचा सकता है।*

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment