घरघोडा में काली धाम से भगवान शालिग्राम की गाजेबाजे के साथ निकली गई बारात

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Collage 2023 11 23 19 42 262

डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com

IMG 20231123 WA0037

घरघोडा में आज 23 नवंबर 2023 को कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह किया गया। आपको बता दें कि घरघोडा के गोयल परिवार के द्वारा शाम 7 बजे भगवान शालिग्राम की विधिवत पूजा कर घरघोडा के काली धाम से बारात निकाली गई l आज के दिन का खास मान्यता है कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

IMG 20231123 WA0038

तुलसी विवाह का आयोजन: देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी और शालिग्राम के विवाह का आयोजन करने से बहुत शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से शादी शुदा जोड़े की दिक्कतें दूर होती हैं और पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ता है। भगवान शालिग्राम का बारात गाजे बाजे के आतिश बाजी के साथ काली धाम से निकल कर जयस्तंभ चौक , जयस्तंभ चौक से घरघोडा में रोड़ से होते हुए वीडियो हाल गली से गोयल निवास पहुंची तत्पश्चात विधिवत पूजा करने के पश्चात भंडारा कर प्रसाद वितरण भी किया गया l

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment