---Advertisement---

कांग्रेस व कांग्रेस प्रत्याशी पर हुए हमलावर ओपी चौधरी ….. कही दी बड़ी बात

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240504 131343

डेस्क खबर खुलेआम

हिरालाल राठिया

महल से हल टकरा रहा है जीत हल की होगी – ओपी

मोदी के बगिया का फूल बनाने राधेश्याम राठिया को प्रचंड वोटो से जिताना है –

IMG 20240504 130214

घरघोड़ा – आज धरमजयगढ़ विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन घरघोड़ा के उत्कल ब्राह्मण भवन में किया गया । आयोजन में मुख्य रूप से यूथ आई कॉन रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया की उपस्थिति में आयोजन किया गया ।

IMG 20240504 131822

रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के आगमन से युवाओं , कार्यकर्ताओं , नारी शक्ति कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार देखते ही बन रहा था । नरेंद्र मोदी जिंदाबाद ओपी भैय्या जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों से पंडाल गुंजायमान हो रहा था। मंच पर ओपी चौधरी राधेश्याम राठिया का फूल की मालाओं से स्वागत किया गया ।

IMG 20240504 130228

ओपी चौधरी ने सभा मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धरमजयगढ़ के सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ बुथ स्तर पर लग जाये , सभी जानते है देश और प्रदेश में मोदी जी का माहौल है मोदी जी जीत रहे है अचे मार्जिन से जीत रहे है 400 जे पार है जीत रहे है । सोचकर अति आत्मविश्वास में में नही रहना है मजबूती के साथ बुथ स्तर पर लड़ते हुए राधेश्याम राठिया के लिए वोट मांगना है । जिस तरह महुवा का फूल बिखरा हुआ होता है समेटना पड़ता है उसी प्रकार मोदी जी के वोट बिखरे हुए है उन एक एक वोट को समेटना है और राधेश्याम राठिया को जीता कर मोदी जी के बगिया का फूल बनाना है । जीत के साथ घमंड का खतरा रहता है जिस तरह मोदी जी लोकप्रिय नेता है उसी तरह उस पार्टी के कार्यकर्ताओं को विनम्र होने की आवश्यकता है

अपने शब्दों में कहा कि जब जब महल से हल टकराया है जीत हमेशा हल की हुई है इस बार कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह महल से वही भाजपा प्रत्याशी किसान का हल से नांगर से जुड़ा बेटा जीतेगा । कार्यकर्ता कमर कस कर हर मतदाता तक पहुँच कर राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने की अपील करे ।
आगे विधायक ओपी चौधरी ने मंच से राधेश्याम राठिया को अधिक से अधिक रिकॉर्ड मत से जीता कर सांसद बनाने का आह्वान किया ।

मंच पर विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया विधानसभा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शकील अहमद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा जिला महामंत्री अरुणधर दीवान जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा ने अपने उद्धबोधन में राधेश्याम राठिया को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता एवम योगदान की अपील की है

घरघोड़ा में यूथ आइकन रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी और राधेश्याम राठिया की सहजता सरलता से प्रभावित होकर युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ता सहित अन्य युवाओं की टीम ने बीजेपी का दामन थामा । ओपी चौधरी राधेश्याम राठिया शकील अहमद अरूणधर दीवान ने युवाओ को भाजपा गमछा पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया ।

विधानसभा स्तरीय बैठक में रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया हरिश्चंद्र राठिया कैलाश नायक शकील अहमद अरुणधर दीवान शिशु सिन्हा नरेश पंडा टिका राम पटेल गोकुल यादव रजनी राठिया विजय पांडये जनेश्वर मिश्रा सहनु पैंकरा राजेश पटेल सुनील ठाकुर संजय सिन्हा रितेश शर्मा नरेश बेहरा वेद राणा नंदू डनसेना भवानी डनसेना विकास केशरवानी भरत महंत सहित सैकड़ों की संख्या में धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment