जिसको सौपी जिम्मेदारी, वही कर रहे धान कि तस्करी, कृषि अधिकारी नागइच का नाम आ रहा सामने

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

नरेश राठिया तमनार से

तमनार तहसीलदार , खाद्य अधिकारी के मेहनत पर पलिता लगाने में लगे कृषि विभाग के अधिकारी?

अवैध धान के परिवहन को लेकर जिला प्रशासन का रवैया सख्त है। बावजूद जिले के बार्डर तमनार क्षेत्र में अवैध धान कि तस्करी जोरों पर है संरक्षक ही तस्करी में शामिल होने कि बात सामने आ रही है

रायगढ़ के हमीरपुर धान खरीदी केंद्र के पास रविवार सुबह एक ट्रैक्टर से करीबन 150 बोरी अवैध धान प्रशासनिक टीम ने खेत के रास्ते ले जाते हुए जप्त किया है, ट्रैक्टर हमीरपुर मंडी लाने के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया, ट्रैक्टर हमीरपुर गांव के टिकेश्वरी खंडैत और ड्राइवर जयप्रकाश किसान का नाम सामने आया है, अब इधर जप्त धान के तीन मलिक निकलकर आए हैं ट्रैक्टर ड्राइवर ने हमीरपुर के कैलाश बारीक को मलिक बताया तो वहीं कृषि विभाग के अधिकारी U N नगाइच ने पड़ीगांव गांव के किसान को धान का मालिक बताया है। उड़ीसा बॉर्डर के नजदीक होने के कारण लगातार अवैध धान की तस्करी होने की बात लगातार आती है।

इधर प्रशासनिक अमला अब तक हमीरपुर मंडी के पास तीन अवैध धान के मामलों में कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा बताये अनुसार धान के अवैध कारोबार में ग्रामीण कृषि विभाग के अधिकारी नगाइच के सांठ गांठ की बात कर रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकारी अधिकारियों के द्वारा धान की कार्रवाई की जा रही थी उसी समय सरकारी अधिकारी कृषि विभाग के नगाइच साहब के द्वारा बार-बार मामले को निपटने की बात की जा रही थी , इधर अब जिन जिम्मेदारों को अवैध धन पर कार्रवाई करने के लिए सौंपा गया है वही अधिकारी धान की तस्करी को संरक्षण दे रहे हैं, जहां अवैध धान जप्त कर रखी गई है

जब हमारे संवाददाता ने पुरे मामले के कवरेज कर रहे थे उसी समय ट्रेक्टर चालक ने कवरेज करने से रोकना पुरे मामले को संदेहास्पद बनाता है.

वही दूसरे मामले में हरिओम राइस मिल रायगढ़ के लिये कल 5 जनवरी 25 को खम्हरिया मंडी से 2 बजे धान लोड लेकर गाडी निकला था परन्तु मंडी से निकला धान राइस मिल तक नहीं पंहुचा रास्ते में किसी चौधरी नाम के किसान के घर में डंप करने कि बात सामने आई है । जानकारी अनुसार किसान कि घर से 300 बोरा अवैध धान को तहसीलदार के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा जब्त कर जोबरों मंडी में भेजे जाने कि जानकारी मिली है

किसान के यहाँ रखा अवैध धान किसका है किसके यहाँ से लाया गया है कौन अवैध धान कि तस्करी को संरक्षण दे रहा है आज पुरे मामले कि पड़ताल के लिये पत्रकरों कि टीम जुट गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment