आमपाली के रोजगार सहायक और सचिव का “ लूट मॉडल ” उजागर – गरीबों की योजना राशि पर डाका!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000131520

खबर खुलेआम

लैलूंगा/आमापाली – रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम आमापाली में रोजगार सहायक सचिव घासीराम चौहान पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने महतारी योजना, वृद्धा पेंशन, पीएम किसान, आवास योजना समेत कई सरकारी योजनाओं की राशि गाँव के गरीब, महिलाओं और वृद्धों के खातों से गमन कर अपने पास हड़प ली। पीड़ित राजकुमारी कोरवा (उम्र 50 वर्ष) ने थाना लैलूंगा में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सचिव ने फिनो बैंक में गाँव के सभी लोगों के नाम पर खाता खुलवाकर पासबुक और एटीएम अपने कब्जे में रख लिए।

आरोप है कि सरकार से आई हर योजना की रकम को वह सीधे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता है, जिससे गाँव के लोग महीनों से अपनी ही मेहनत और हक की रकम को देखने तक तरस रहे हैं। गाँव के बुजुर्ग, विधवाएं और गरीब महिलाएं इस आर्थिक शोषण से बेहद आक्रोशित हैं। गाँव में जन चर्चा है कि सचिव का यह खेल लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रशासन और बैंक स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

IMG 20250813 WA0009

जनता का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि ग्राम प्रशासनिक भ्रष्टाचार का खुला सबूत है, जिसमें यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर जन आंदोलन होगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है –अगर रोजगार सचिव घासीराम चौहान पर तुरंत FIR दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो थाना घेराव और सड़क जाम कर विरोध किया जाएगा।

अब देखने वाली बात यह है कि लैलूंगा पुलिस और प्रशासन ग्राम पंचायत में चल रहे आर्थिक आतंक को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment