

डेस्क खबर खुलेआम

मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्री में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।प्रार्थी ताम्रसिंह प्रजापति द्वारा थाना मरवाही में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उनका परिवार लंबे समय से आपसी विवादों से गुजर रहा था। 12 फरवरी 2025 को जब मृतका अपने छोटे पुत्र मोहन प्रजापति और अन्य परिजनों के घर पर थीं, तभी उनके नाती आरोपी बेंत लाल प्रजापति ने आपसी विवाद के चलते उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुरे मामले में DSP दीपक मिश्रा ने कहा -देखें वीडियो
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया और दूसरे राज्य भागने की तैयारी कर रहा था। आरोपी उज्जैन मध्यप्रदेश के पास काम करने गया था जो घटना के दो दिन पहले ही गांव आया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के मार्गदर्शन में डीएसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक रणछोड़ सिंह सेंगर और साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव की टीम ने आरोपी की पतासाजी की और 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी बात लाल प्रजापति को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

आरोपी पतासाजी और साक्ष्य संकलन में साइबर सेल से आरक्षक राजेश शर्मा सुरेन्द्र विश्वकर्मा इंद्रपाल आर्मो और थाना मरवाही से उप निरीक्षक श्यामलाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह प्रधान आरक्षक रमेश सिंह और आरक्षक रमेश जायसवाल आशीष की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

