पुलिस # डेस्क खबर खुलेआम
जिले में आजकल कबाड़ का व्यापार जोरों से फल फूल रहा है कबाड़ के धंधे में लिप्त व्यापारी इस कदर मशगूल हुए जा रहे हैं की उन्हें यह भी नहीं पता रहता की कबाड़ के धंधे में कब चोरी का सामान खरीद लिया जा रहा है, दरहसल जशपुर जिले के कई क्षेत्रों में इन दिनों कबाड़ के व्यापार से ढेरों इजाफा हो रहा है, आपको बता दें की पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार कई संदिग्ध लोहे व सिल्वर,तांबे की समान को चोरी कर कबाड़ में बेच आते हैं,लगातार बढ़ते चोरी पर लगाम कसने ना तो पुलिस कोई मुहिम छेड़ती है ना ही कबाड़ के अवैध धंधे पर रोक लगा पाती है,पत्थलगांव नगर में जगह जगह मेन रोड के किनारे ही कबाड़ के धंधे को अंजाम दिया जाता है पर देखते दिखाते ये अपना काम निकाल लेते हैं ऐसा लगता है मानो, सईयां भय कोतवाल तो डर काहे का, पुलिस के नाक के नीचे कबाड़ का व्यापार जोरों से चल रहा है अब खबर प्रकाशन के बाद देखना यह होगा की क्या कबाड़ के अवैध व्यापार में रोक लग पाएगा या फिर मुख्यमंत्री के गृहग्राम जिले में तमाशबीन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आएगी ।।।।।
अजीत गुप्ता पत्थलगांव