

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बीती रात दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें CG 10 AD7771 नंबर कि I-20 कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कार जशपुर की ओर आ रही थी, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक से जबरदस्त तरीके से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भीतर बैठे सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को कार से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा जा रहा है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सभी मृतक चराईडाँड़ इलाके के रहने वाले और एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।












