


डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव जशपुर
दिनांक 28.10.25 को थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने थाना नारायणपुर में आवेदन पेश किया था, कि उसकी 20 वर्षीय बेटी, दिनांक 26.10.25 को, शाम 06.00 बजे उनके घर से किसी को बिना बताए निकली थी लगभग 07.30 बजे किसी दूसरे व्यक्ति की मोबाइल से फोन पर, बोली थी कि वह काम की तलाश में, मुंबई जा रही है, उसे ढूंढने का प्रयास न करें, फिर फोन को काट दी, परिजनों के द्वारा पुनः उक्त नंबर पर, फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तब वह नंबर स्विच ऑफ हो गया, उसकी बेटी के पास भी मोबाइल फोन था , वह भी स्विच ऑफ बता रहा था, परिजनों के द्वारा, आस पास, रिश्तेदारों पड़ोसियों व उसकी बेटी के सहेलियों से संपर्क कर युवती की पता साजी करने पर कहीं पता नहीं चला। चूंकि मामला युवती के गुम होने से संबंधित था अतः, पुलिस के द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए, तत्काल थाना नारायणपुर में गुम इंसान दर्ज कर, गुम युवती की पातासाजी की जाने लगी, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से, युवती के मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस में लगा दिया गया। इसी दौरान पुलिस को, टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त गुम युवती, थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कलिया सिहारडांड में है जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर परिजनों के सहयोग से सिहारडांड में रोड में चलते हुए, युवती को दस्तयाब कर लिया गया। पूछताछ पर गुम युवती ने बताया कि वह काम की तलाश में, मुम्बई जाने हेतु, घर वालों को बिना बताए, निकली थी, व दो दिनों तक अपने एक सहेली के घर में थी, उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।पुलिस ने गुम युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।















