KTM बाईक सवार सूचना बोर्ड में टकराने से युवती की हुई मौत युवक घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

पत्थलगांव से लैलूंगा घूमने आए थे, वापसी के दौरान हुआ हादसा

मृतका की मां के शिकायत के बाद पुलिस मामले में अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जूटीछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक सड़क दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें पत्थलगांव क्षेत्र से लैलूंगा घूमने आए युवक-युवती तेज रफ्तार KTM बाईक समेत रोड किनारे सूचना बोर्ड से टकरा गए। इससे युवती की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव क्षेत्र के चिडरापारा में रहने वाली मोनिका लकड़ा 18 साल गुरूवार को अपने दोस्त प्रीतम केरकेट्टा 21 साल के साथ केटीएम बाईक पर सवार होकर लैलूंगा की ओर घूमने आए थे। दोपहर में दोनों वापस घर जा रहे थे।तभी सलखिया गांव के पास मेन रोड पर सामने से आ रही ट्रक के कारण धूल उड़ने से प्रीतम को सामने कुछ नजर नहीं आया और तेज रफ्तार केटीएम बाईक समेत दोनों युवक युवती सड़क किनारे लगे लोहे के सूचना बोर्ड से टकरा गए।युवती के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई युवती के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट पहुंची थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गईरायगढ़ अस्पताल लाने से पहले हो गई मौत इससे दोनों बाईक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की यहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को देते हुए किसी तरह उन्हें लैलूंगा अस्पताल पहुंचाया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल रायगढ़ रिफर कर दिया, लेकिन उसे रायगढ़ अस्पताल लाने वाले थे कि युवती की मौत हो गई।युवक का ईलाज जारी घायल युवक को लैलूंगा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी जब मृतका की मां अंजेला लकड़ा को हुई तो उसने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि वह अपने जीजा के साथ मजदूरी करने के लिए गई थी। तभी उसे घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment