लैलूंगा से भगाए गए हाथी ने यहाँ के जंगल में जमकर मचाया उत्पात , 1 को मौत के घाट उतारकर लाश को किया क्षतविक्षत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 04 08 11.12.27

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया की रिपोर्ट

लैलूंगा से भगाए गए जंगली हाथी ने बड़ा उत्पात मचाया है फरसाबहार क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहाँ हाँथी ने एक व्यक्ति को पैरो तले रौंदकर बुरी तरह पटक कर कुचल कर मार दिया । मृतक डोंगा दरहा ग्राम पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक की पहचान अमीर एक्का के रूप में बताई जा रही है ।

जानकारी के मुताबिक मृतक अमीर एक्का गाँव के ही अन्य 4 साथी जंगल से लकड़ी काटने अम्बाकछार जंगल गए थे । इसी बीच शनिवार को लैलूंगा नगर से भगाया गया जंगली हाथी जामझोर जंगल होते हुए अम्बाकछार पहुँच गया । जंगल में लकड़ी काट रहे ग्रामीणों की नजर जैसे ही हाथी पर पड़ी सभी भाग खड़े हुए लेकिन मृतक समय रहते मौके से भाग नही पाया और जंगली हाथी की चपेट में आ गया ।
बताये अनुसार जंगल मे लकड़ी काटने के दौरान ग्रामीणों ने शराब का भी सेवन किया था और शराब के नशे के कारण मृतक भाग नहीं पाया और हाथी की चपेट में आ गया । वन विभाग मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment