

खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले में घरघोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी दिव्यांग पटेल के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी कुमार गौरव और टीम ने नाकेबंदी कर 18 लाख से अधिक मूल्य के 250 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी हुंडई सैंटाफ़े कार (CG 29 AH 2077) में गांजे के पैकेट सीट से लेकर डिक्की तक छिपा रखे थे।जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर की शाम घरघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की एक हुंडई कार में रायगढ़ से लैलूंगा की ओर गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने थाने के सामने लैलूंगा रोड पर बेरिकेडिंग कर नाकेबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद संदिग्ध कार दिखी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष दास (26 वर्ष) निवासी ग्राम चीताबहारी, जिला सरगुजा बताया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कार के बीच की सीट से लेकर डिक्की तक 250 पैकेट गांजा बरामद हुआ, प्रत्येक पैकेट में 1-1 किलो गांजा भरा हुआ था।पुलिस के अनुसार, आरोपी यह गांजा ओडिशा के सोनपुर से अंबिकापुर लेकर जा रहा था। बरामद मादक पदार्थ की कुल कीमत 18 लाख 2 हजार 500 रुपए आंकी गई है। आरोपी से जब परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
घरघोड़ा पुलिस ने गांजा और वाहन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।











