

खबर खुलेआम
घरघोड़ा नगर में 77वां गणतंत्र दिवस अभूतपूर्व उल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। सुबह से ही नगर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और शासकीय परिसरों में देशप्रेम की छटा बिखरी रही। हर हाथ में तिरंगा, हर दिल में राष्ट्र के प्रति समर्पण और हर चेहरे पर गर्व स्पष्ट झलक रहा था। नगर के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियत समय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुए।


अनुविभागीय कार्यालय परिसर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर संविधान की प्रस्तावना का स्मरण कराया और नागरिकों से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

थाना परिसर में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी तथा कारगिल चौक में भूतपूर्व सैनिक लालजीत तिर्की द्वारा ध्वजारोहण करते हुए वीर शहीदों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। इस दौरान “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।



आत्मानंद हाई स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह नगर की शान का केंद्र रहा। अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी के पहल पर अनुविभाग स्तर पर यह कार्यक्रम लोगों के बीच दिल से सराहा जा रहा है। आयोजन में घरघोड़ा सहित तमनार तहसील के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
आत्मानंद स्कूल मैदान में जनपद पंचायत सदस्य सहनु पैंकरा ने तिरंगा फहराया। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों तथा संविधान निर्माताओं को स्मरण करते हुए लोकतंत्र की मजबूती पर अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का प्रमुख आकर्षण विभिन्न विभागों और संस्थानों द्वारा निकाली गई भव्य, रचनात्मक और संदेशपूर्ण झांकियां रहीं। जनमित्रं स्कूल द्वारा प्रस्तुत झांकी में बच्चों की प्रतिभा और राष्ट्रभक्ति झलकती रही।

वन विभाग की झांकी ने पर्यावरण संरक्षण, पशु विभाग ने पशुधन संवर्धन, स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जागरूकता, महिला एवं बाल विकास विभाग ने नारी सशक्तिकरण, ग्रामोद्योग विभाग (रेशम) ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा, जबकि एसईसीएल एवं एनटीपीसी तिलाईपाली की झांकियों में औद्योगिक विकास के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रभावी संदेश दिया गया। जनपद पंचायत की झांकी में ग्रामीण विकास और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को दर्शाया गया।


स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों की देशप्रेम से भरी प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका उत्साहवर्धन किया। झांकी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों में उत्कृष्ट सेवा और निष्ठा से कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की सराहना था, बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा भी बना।

पूरे दिन नगर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। तिरंगे के प्रति सम्मान, संविधान के प्रति आस्था और राष्ट्र के प्रति समर्पण का यह दृश्य घरघोड़ा के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय की तरह अंकित हो गया। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर ने सभी नागरिकों को एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।











