डेस्क खबर खुलेआम
सूरजपुर में शुक्रवार को बड़ा दर्दनाक सडक हादसा हुआ , जिसमें तीन लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है जबकि दो घायल हैं.
पुलिस के मुताबिक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर चंद्रपुर गांव के पास उस समय हुई जब पीड़ित एक शादी में शामिल होने के बाद मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर जा रहे थेहादसे में तीन की मौत एसयूवी तेज गति से चल रही थी, तभी उसका टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं तीनों की पहचान पड़ोसी राज्य ओडिशा के झारसुगुड़ा निवासी आनंद चौधरी (28), अंबिकापुर की रीता चौधरी (46) और कोरबा की पुष्पा मांझी (40) के रूप में हुई है. घटना में अजय नाथ चौधरी (38) और उनके बेटे अनिकेत (10) को गंभीर चोटें आईं है.जिन्हें सूरजपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है