


खबर खुलेआम
धरमजयगढ़ से राजू यादव का सहयोग / निरंजन गुप्ता घरघोड़ा से
धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। चाल्हा मार्ग चौक के पास तेज़ रफ़्तार कार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, फिर उसी गति में सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर दे दी। इस भयावह टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम पंचायत कमोशिनडांड के रामपुर गॉव एक महिला किसी काम से खम्हार आई हुई थी और लौटते वक्त कार (सीजी 13 बीई 1283) ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क किनारे जा गिरी और वहीं उसकी मौत हो गई। लेकिन कार यहीं नहीं रुकी और कार उसी रफ़्तार में आगे बढ़ते हुए उसने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को भी टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक सड़क निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर थे, जो सारंगढ़ साइड के बताये जा रहे है जिनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 पुलिस टीम को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है।स्थानीय नागरिकों ने कार चालक की लापरवाही और तेज़ गति को हादसे का मुख्य कारण बताया है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।














