---Advertisement---

पुल तो बना पर …. ग्रामीणों ने ऐसा क्यों कहा “ना बनता तो बेहतर था “

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया लैलूंगा से

लैलूंगा के वार्ड क्रमांक 05 के कटेल पारा में नहर लाइनिंग के अंतर्गत बनाए जा रहे पुल निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और लापरवाही की बात सामने आ रही है। यह पुल, जो स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया था, अब उनके लिए जी का जंजाल बन गया है। पुल निर्माण में ऐसी खामियां और अधूरेपन की भरमार है कि क्षेत्रवासी कहने पर मजबूर हो गए हैं—”पुल बनता ही नहीं तो अच्छा था।”जानकारी के अनुसार, नहर के ऊपर जो पुल बनाया गया है, उसमें सीमेंट के पाइप तो दोनों साइड डाले गए हैं, पिलर भी खड़े कर दिए गए हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण काम बीच का ढलाई अब तक नहीं किया गया है।

मुरुम मिट्टी से भर दिया गया है। इससे पुल अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे रोजमर्रा की आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल निर्माण की जिम्मेदारी धरमजयगढ़ क्षेत्र के एक ठेकेदार को दी गई थी। ठेकेदार ने शुरुआत में कहा था कि पुल को मजबूती से ढलाई करके पूरा किया जाएगा, लेकिन मौके पर भेजे गए मुंशी और मजदूरों ने बिना ढलाई किए ही काम अधूरा छोड़ दिया। अब स्थिति यह है कि सीमेंट पाइपों के ऊपर मिट्टी और ईंट डालकर चलने लायक बना दिया गया है, जो कभी भी धंस सकता है और हादसे का कारण बन सकता है।

स्थानीय ग्रामीणों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। कटेल पारा के एक निवासी बुधयार साय ने कहा, “सरकार से मांग थी कि नहर के ऊपर एक मजबूत पुल बने जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे और किसान आसानी से आ-जा सकें, लेकिन आधे-अधूरे काम ने हमें और ज्यादा खतरे में डाल दिया है। यह पुल सुविधा नहीं, एक दुर्घटना स्थल बन चुका है।”एक अन्य ग्रामीण महिला फूलों बाई ने बताया कि बारिश के समय पुल से फिसलने का डर बना रहता है, और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। कई बार छोटे जानवर इस अधूरे पुल से गिर चुके हैं।लोगों का कहना है कि जब तक ढलाई नहीं की जाती और पुल को तकनीकी रूप से सुरक्षित नहीं बनाया जाता, तब तक यह किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस मुद्दे की पूरी जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी ही इस पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन और संबंधित विभाग को चाहिए कि तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करे और पुल को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनवाए, ताकि ग्रामीणों की परेशानी दूर हो सके और भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

इस समंध में इंजीनियर से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया पर इंजीनियर चौधरी द्वारा कॉल कभी नही उठाया गया न ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment