



desk khabar khuleaam
हीरालाल राठिया
लैलूंगा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे पाकुट डेम में युवक की लाश मिली है जानकारी अनुसार लैलूंगा के खम्हार डेम के जामबहर स्थिति पाकुट डेम में SDRF की टीम ने डेम से युवक की लाश बरामद की है ।
बताये अनुसार 3 नवम्बर रविवार को युवक घर से निकला था और घर वापस नहीं लौटा था घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने सुचना थाना में दी थी लोगों के बताये अनुसार युवक को डेम की तरफ जाते देखा गया गया था युवक के डेम में डूबने के अंदेशा से SDRf की रेस्क्यू टीम की मदद से डेम में युवक को खोज किया गया ,

आज सुबह रेस्क्यू टीम ने युवक की लाश बाहर निकाल ली है , मृतक कुर्रा निवासी बताया जा रहा है जानकारी अनुसार घटना की सुचना लैलूंगा पुलिस को दे दी गई है, हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस की जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा


