भीख मांगने वाले हाथ गले तक पहुंच , 4 शातिर महिलाओं का गिरोह गिरफ्तार ..सवा लाख कि चेन जप्त

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

भीख मांगने का नाटक कर रही चार महिलाओं के एक गिरोह ने शातिर अंदाज में दुकानदार के गले से सोने की चेन पार कर दी। दुकानदार को इसका पता बहुत देर बाद चला, तो उसने पुलिस में इसकी रिपोर्ट की। इसके बाद पुलिस ने चारों महिलाओं की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सवा लाख रुपए मूल्य की चेन बरामद की गई।

मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला सरगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकैट पेंड्री का है। पुलिस ने बताया कि बलौदा बाजार, मुंगेली, बिलासपुर में महिलाओं का एक गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था। ये लोग भीख मांगने का झांसा देकर लोगों के गहने चोरी कर रहे थे। ऐसे ही एक दुकानदार के गले से सोने की चेन पार करने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। शत्रुहन सिंह निवासी टिकैत पेंड्री जो अपने गांव में हार्डवेयर की दुकान चलाता है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 सितंबर के सुबह वह अपनी दुकान के सामने सफाई कर रहा था। इसी दौरान चार महिला दुकान के पास ताली बजाकर भीख मांगने लगीं। इसी बीच एक महिला ने दुकानदार के पीठ, गर्दन को छूकर पैसे की मांगने करने लगी। दुकानदार ने अपने पड़ोसी दुकानदार राकेश ध्रुव से उस महिला को 50 रुपए दिलवा दिए। इसके बाद वो महिलाएं वहां से चली गईं। कुछ देर बाद दुकानदार शत्रुहन ने अपने गले में पहने सोने की चेन का ध्यान आया तो चेन गायब थी। रिपोर्ट के मुताबिक सोने की चेन का वजन 19.940 ग्राम और मूल्य 1 लाख 23 हजार रुपए था। इसकी वह खोजबीन करने लगा, नहीं मिलने पर उसे याद आया कि 4 महिलाएं जो भीख मांगने आई थीं, उन्हीं में से किसी ने उसकी चेन चोरी कर होगी। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत ने आस पास से घटना के संबंध में जानकारी एकत्र कर, साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में संलिप्त भाठापारा जिला बलौदा बाजार की चार महिला संदेहियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल लिया। महिलाओं के कब्जे से सोने की चेन बरामद कर ली गई है। इस मामले में नीरा सांवरा (35 वर्ष) सुमित्रा सांवरा (40) ललिता पति राम (35 साल) मानकी पति दउवा (32) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment