---Advertisement---

नशे पर प्रहार – इंजेक्शन बेचने वाला युवक गिरफ्तार , नशीली इंजेक्शन जप्त …. पिता और सप्लायर पर कार्रवाई

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
277071

खबर खुलेआम

रायगढ़, 20 सितंबर एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन पर पर कोतवाली पुलिस ने 19 सितंबर को ढिमरापुर क्षेत्र में कार्रवाई कर नशे का कारोबार करने वाले युवक को दबोच लिया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती ढिमरापुर निवासी मोहम्मद जैकी खान अपने घर पर नशीली बुट्रम इंजेक्शन रखकर युवकों को नशे के रूप में बेच रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसआई ऐनु देवांगन व हमराह स्टाफ के साथ मकान की घेराबंदी कर दबिश दी गई। इस दौरान मकान के सामने मौजूद 3-4 नाबालिग लड़के पुलिस को देखकर भाग निकले, जबकि अंदर बैठे युवक ने अपना नाम मोहम्मद जैकी खान पिता मोहम्मद फिरोज खान उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ढिमरापुर बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी में 23 नग नशीली इंजेक्शन Butorphanol Tatrate Injection USP 2mg (Butrum), 2 नग निडिल सीरिंज और 400 रुपये नगदी जब्त किए। बरामद इंजेक्शन की कीमत 5,750 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उड़ीसा के कनकतुरा से एक व्यक्ति हर दो-तीन दिन में 10-15 पैकेट लाकर देता है, जिनमें प्रत्येक पैकेट में 5 इंजेक्शन रहते हैं। आरोपी अपने पिता मोहम्मद फिरोज खान के साथ मिलकर इन्हें युवकों को खतरनाक नशे के तौर पर बेचता था। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 481/2025 दर्ज कर धारा 123, 275, 286 बीएनएस और 77 जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मोहम्मद जैकी खान को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जिले में पुलिस नशे के विरूद्ध लगरातार कार्रवाई से क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment