

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
दिनांक 06.12.25 व 07.12.25 के दरम्यानी रात थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोरो से पतराटोली के मध्य नेशनल हाइवे 43 पर पंडरी पानी मोड़ पर एक ट्रेलर व एक i 20 कार की आपस में टक्कर होने की सूचना पर घटना स्थल से ग्रामीणों की सहायता से कार सवार सभी 05 घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां जांच उपरांत डॉक्टरों के द्वारा सभी पांचों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस के द्वारा सभी शवों का डॉक्टर से पोस्ट मार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया था। मृत व्यक्तियों में 1. अंकित तिग्गा पिता स्व. दिलीप तिग्गा, उम्र 16 वर्ष2. राधेश्याम यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष।3. उदय चौहान पिता कृष्णा राम चौहान उम्र 18 वर्ष।4. दीपक प्रधान पिता अमर प्रधान उम्र 18 वर्ष। 5. सागर तिर्की पिता राफेल तिर्की उम्र 22 वर्ष। सभी ग्राम खटंगा , थाना दुलदुला के निवासी थे व सभी i 20 कार में बैठे हुए थे ।

मामले में पुलिस के द्वारा ट्रेलर क्रमांक NL – 01- AB – 5953 के चालक के विरुद्ध थाना दुलदुला में बी एन एस की धारा 281,106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण का आरोपी वाहन चालक घटना के बाद से ही फरार था जिसकी पुलिस के द्वारा पतासाजी की जा रही थी। पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रेलर चालक रियाजुद्दीन उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम भंडारों , थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखंड) को दुलदुला क्षेत्र से ही हिरासत में ले लिया गया है, व उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रेलर को भी जप्त कर लिया गया है। पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि आरोपी ट्रेलर चालक मुंबई से लोहे- सीमेंट की इंडस्ट्रियल पाइप को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था, इसी दौरान थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंडरी पानी मोड़ के पास, उसके द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए, सामने से आ रही i 20 कार को ठोकर मार दी गई थी। पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रेलर चालक रियाजुउद्दीन के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दुलदुला क्षेत्र में हुई दुर्घटना के आरोपी ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।












