



desk khabar khuleaam
घरघोड़ा अति सत्र न्यायालय ने लूटपाट मर्डर के दो आरोपीयों को आजीवन कारावास कि सजा सुनाई है जानकारी अनुसार धर्मजयगढ़ अनुविभाग क्षेत्र में सरिया लूटपाट और मर्डर कि वरदात को अंजाम दिया गया था मामले के दो आरोपी विकास यादव और आशीष विश्वकर्मा निवासी वराणसी जो अन्य प्रकरण में पूर्व से सोनभद्र जिला जेल में निरुद्ध थे।

लूटपाट और मर्डर के मामले में दोनों आरोपियों को सोनभद्र जिला कि पुलिस घरघोड़ा जिला रायगढ़ अति सत्र न्यायालय में अभिषेक शर्मा के बेंच के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहाँ माननीय न्यायालय ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास कि सजा सुनाई है। उत्तर प्रदेश कि पुलिस दोनों आरोपियों को रायगढ़ जिला जेल में दाखिल कर दिए है.



