डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com
धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा द्वारा धरमजयगढ़ अनुविभाग के थानों में धारा 173 (8) सीआरपीसी के तहत पेश डायरी किये गये अपराधों में फरार आरोपियों की नये सिरे से पतासाजी कराया गया जिसमें थाना लैलूंगा के हत्या एवं एट्रोसिटी एक्ट के मामले का फरार आरोपी देव प्रसाद राठिया निवासी गुनू लैलूंगा के लुक छिप कर गांव में आने-जाने की जानकारी प्राप्त हुई । आरोपी देव प्रसाद राठिया पिछले साल अक्टूबर माह में अपने 03 दोस्त- जलंधर यादव, राम राठिया और गोपाल यादव के साथ मिलकर गांव के युवक शेखर सिदार (उम्र 26 साल) को मारपीट के बाद शेखर के घर जाकर उसे सिरप के बहाने जहर (किटनाशक) पिलाकर उसकी हत्या कर दिया था । इस मामले का देव प्रसाद राठिया मुख्य आरोपी था । लैलूंगा पुलिस द्वारा मामले में चार आरोपियों पर हत्या का अपराध कायम कर तत्काल बाद आरोपी जलंधर यादव, राम राठिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । विदित हो कि आरोपी गोपाल यादव जो दियागढ़ गोली कांड का भी आरोपी रहा है जिसे दोनों ही मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । इस अपराध के विवेचना में आरोपियों पर हत्या और एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं विस्तारित कर गिरफ्तार 03 आरोपी तथा फरार आरोपी देव राठिया के विरूद्ध धारा 173(8) CrPC के तहत चालान पेश किया गया था । आरोपी देव प्रसाद राठिया की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार आरोपी के सकुनत पर दबिश दिया जा रहा था, पुलिस के बढ़ते दबाव में आरोपी देव प्रसाद राठिया द्वारा कल दिनांक 22.12.2023 को माननीय न्यायालय में आत्म सर्मपण के लिये उपस्थित हुआ जिसमें एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर आरोपी गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के हमराह आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक राहुल कुजूर का विशेष योगदान रहा।