डेस्क खबर खुलेआम
आपको बता दें कि पत्थलगांव के ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में शाम होते ही लग जाती है शराबियों का डेरा यहां लोग शराब और अय्याशी करने जाते हैं कोई रोक-टोक या सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है वही आपको बता दे कि पिछले कई वर्षों से ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय मैं बिल्डिंग बनाकर छोड़ दी गई है और जो सरकार की तरफ से फंड आई थी उस बिल्डिंग को बनाने के लिए वह फंड में भी लिपा पोती कर खा गया किन किन लोगो के जेबों मैं गई आज तक उस बिल्डिंग को बना के पूरा ही नही किया गया है और यह समय के साथ खंडहर बन चुकी है इस खंडहर में शराबी अपना डेरा सुबह-शाम बनाए रहते हैं और वही संकल्प विद्यालय के छात्रावास भी वही है और वहां के मैन गेट को लकड़ी से बना दी गई है जिसे कोई भी छलांग मार के उस छात्रावास में जा सकता है अगर किसी शराबी ने उस छात्रावास में घुसकर किसी के साथ उच्च नीच की तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा है क्या महाविद्यालय परिसर इसकी जवाबदारी लेगा कि उस कॉलेज के प्रिंसिपल इसकी जवाबदारी लेंगे। एक जिम भी कॉलेज में पर नाम मात्र का आज तक शुरू तक नहीं किया गया है आख़िर इतनी लापरवाही क्यू और कैसे हो रहा है इसकी क्या वजह है या तो कॉलेज प्रशासन ध्यान नही दे रही है या मिली हुई है या फिर शासन प्रशासन की गड़बड़ी है आखिर जिम्मेदार कोन है ?