

डेस्क खबर खुलेआम


घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने कर रही है जिसमें बाईक सवार cg 11 ah 6910 युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कटंगडीह के पास एक ट्रेलर ने युवक को कुचल दिया है जिससे युवक के सर के चीथड़े निकल गया है


जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है… प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना करीत ट्रेलर cg 10 jb 6421 को अपने कब्जे मे ले लिया है।

घरघोड़ा पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

