युवक ने रस्सी से झूलकर कर लिया आत्महत्या , कारण जानकार रह जायेंगे हैरान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

लैलूंगा थाना क्षेत्र में युवक ने प्लास्टिक रस्सी में झूलकर अपनी इह लीला समाप्त करने की घटना सामने आई है।

जानकारी अनुसार राम बनेकेला थाना लैलूंगा के युवक फाडी राम राठिया पिता धरम सिंह उम्र 24 वर्ष ने घर के कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

बताये अनुसार कल 11 फरवरी 25 को मृतक युवक के घर के सभी लोग पास गाँव में मेला देखने गये था उसी बीच युवक ने मौत को गले लगा लिया है। आज 12 फरवरी को सुबह में घर के परिजन वापस आये तब घर का दरवाजा बंद था किसी तरफ घर का दरवाजा खोले और देखे तो युवक रस्सी में टंगा हुआ था।

घरवालों ने घटना सुचना लैलूंगा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment