युवक की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , परिजन जता रहे हत्या की आशंका

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

देवगाँव मस्तूरी :- देवगाँव से एक सबसे बड़ी खबर निकालकर सामने आ रही है जहां आपको बताना चाहेंगे कि बुधवार रात्रि 10 बजे सरोज खांडेकर पिता गोरेलाल खांडेकर उम्र 45 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है जहाँ आपको बताना चाहेंगे कि मृतक की पहचान सरोज खांडेकर के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरोज का शव उनके घर में मिला, और उनके हाथ-पैर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, सरोज खांडेकर घर में अकेला था और उनकी पत्नी सोनिया खांडेकर अपने मायके नंदेली में थी जानकारी अनुसार सरोज खांडेकर व उनके परिवार जो कि कमाने खाने सूरत गुजरात विगत 3 माह पूर्व गये हुए थे अभी वर्तमान में स्थानीय पंचायत चुनाव करीब होने के कारण बुलवाया गया था मृतक सरोज खांडेकर के द्वारा अपने गांव, देवगाँव में 25 से 30 लोगों के साथ स्थानीय चुनाव में प्रचार कर रहा था चुनाव प्रचार के दौरान सरोज खांडेकर के घर मे रात्रि पार्टी किया गया जिसमें सरोज खांडेकर का तबियत खराब होने के कारण परिवार के लोगो के द्वारा डॉ के पास न लेजाकर घर मे ही 2 से 3 घंटे तक झाड़ फूक करते रहे सही समय मे इलाज नही होने के कारण उसकी मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है मृतक के 3 छोटे छोटे बच्चे जो कि 12 वर्ष , 10 वर्ष व 8 वर्ष के है ।

आपको बताना चाहेंगे कि जब सोनिया खांडेकर ने अपने पति सरोज खांडेकर को रात में फोन लगाया तो मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि सरोज का तबियत खराब है और उसका झाड़ फूक की जा रही है तब सरोज की पत्नी सोनिया ने अपनी बहन पूजा के साथ अपने मायके से रात्रि करीब 11 बजे देवगाँव पहुंचे तब सरोज अपने घर के जमीन पर पड़ा था को देखते हुए सोनिया ने इमरजेंसी नंबर 112 को कॉल करके बुलाया फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी ले जाया गया जहां डॉ ने लगभग 2 घंटे पूर्व मृत हो जाने की जानकारी दी गई तत्पश्चात मृतक की पत्नी सोनिया ने रात में ही मस्तूरी थाना में सूचना दर्ज कराई l प्राथमिक जांच में उनके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मस्तूरी पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment