---Advertisement---

नशे का सौदागर अपने जीजा के साथ 1200 नशीला इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1941719

डेस्क खबर खुलेआम

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम सरगुजा की नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है..इस बार आबकारी उड़नदस्ता टीम को झारखंड के सप्लायर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी..सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि हमारी टीम कल दिनांक 30.1.2026 को सायं कालीन गस्त पर बतौली जा रही थी तभी बेलकोटा बस स्टॉप पर दो व्यक्तियों को दो बोरियों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया..गाड़ी रोकने पर दोनों हड़बड़ाये उनसे पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम अनूप गुप्ता निवासी गोदरमाना जिला गढ़वा झारखंड का होना बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विनय गुप्ता निवासी पाटोली जिला सरगुजा का होना बताया दोनों व्यक्तियों के पास रखें बोरे की तलाशी लेने पर एक बोरी में 600 नग REXOGESIC INJECTION तथा दूसरी बोरी में 600 नग AVIL INJECTION बरामद कर जप्त किया गया.. जिसका बाजार मूल्य ₹600000 है।। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायालय अंबिकापुर पर रिमांड लेकर जेल दाखिल खेल किया गया।।सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि गोदरमाना झारखंड निवासी अनूप गुप्ता का नाम एक दो बार नशीला इंजेक्शन सप्लायर के रूप में हमारे सामने आया था परंतु कभी पकड़ में नहीं आ रहा था..आज पकड़ में आया.. आरोपी अनूप गुप्ता झारखंड राज्य का फायदा उठाकर गोदरमाना बॉर्डर में रहकर पूरे सरगुजा संभाग में इंजेक्शन का सप्लाई करता था.. आरोपी अनुप गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि उसका जीजा विनय गुप्ता यही बतौली में रहता है आज वह गढ़वा से माल लेकर आकर अपने जीजा के यहां ही रुका था और उसी के साथ एक ग्राहक को बेलकोटा में माल सप्लाई करने वाला था।। आरोपी अनूप गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि गढ़वा के रंजीत विश्वकर्मा,मंजूर अंसारी और प्रमोद जायसवाल के जरिए मैं माल खरीदता हूं..रंजीत विश्वकर्मा मेंन डीलर है जो माल का सौदा करता है और वह माल मेरे पास मंजूर अंसारी और प्रमोद कलवार लेकर आते हैं।। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की जनवरी 2026 में यह पांचवी बड़ी कार्रवाई है।।उक्त कार्रवाई सहायक जिला कार्य अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर केहरी मुख्य आरक्षक अशोक सोनी,रमेश दुबे,कुमारु राम, नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह ओम प्रकाश गुप्ता और नीरज चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment