

Desk khabar khuleaaam
धरमजयगढ़ वनमंडल के बाकारूमा रेंज अंतर्गत जमाबीरा बीट में शनिवार तड़के एक शावक हाथी अपने दल से बिछड़कर गड्ढे में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही हाथी ट्रैकर्स ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। वहीं मिली जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ वनमंडल अधिकारी सहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के भीतर शावक हाथी को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकाल लिया।
वन विभाग की इस तत्परता से शावक की जान बच गई।
जानकारी अनुसार वन विभाग ने शावक हांथी को गुड़ चना खिलाकर जंगल मे उसकी माँ से मिला दिया है
(संकलनकर्ता-राजू यादव धरमजयगढ…✍️✍️)













