डेस्क खबर खुलेआम
राजू यादव धरमजयगढ़ कि खास रिपोर्ट
धरमजयगढ – अब शिक्षकों का कारनामा विकासखण्ड धरमजयगढ में देखा व सुना जा रहा है। जहां पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ने ही स्कूल में दारू पीकर पढ़ाने आता है। और बच्चों को नशे की हालत में खूब मारपीट करता है । पूरा मामला धरमजयगढ विकासखण्ड के प्राथमिक शाला नेवार का है। जहां पर प्रधानपाठक द्वारा शराब पीकर आये दिन बच्चों से मारपीट करना गांव में चर्चे का विषय बना हुआ, जिसकी हकीकत जानने हमारे संवाददाता जब नेवार गांव के स्कूल पहुंचे तो देखे की स्कूल के प्रधान पाठक शंभूनाथ राठिया द्वारा शराब पीकर कार्यालय में बैठे थे। चर्चा के दौरान बच्चों ने बताया की प्रधानपाठक प्रतिदिन शराब का सेवन कर स्कूल में आते है,और हम बच्चों से खूब मारपीट करते है। जिसके सम्बन्ध में प्रधान पाठक से बात की तब प्रधान पाठक ने बताया की वह कभी कभी शराब पी लेता है। आज उसके कुछ साथी मिल गए थे।
जिन्होंने उसे शराब पीला दी इसी कारण वह नशे में है। वीडियो में आप यह देख सकते हैं कि कैसे प्रधान पाठक कैमरे में शराब पीकर स्कूल में ड्यूटी करना कबूल कर रहा है। जैसे ही प्रधान पाठक से मिलकर हमारे संवाददाता बाहर निकले गुस्साए प्रधान पाठक ने बच्चों को यह कहकर चाटे मरना शुरू कर दिया की मीडिया वालो को क्यों बताया। बच्चों को मारने की खबर परिजनों को जैसे ही मिली परिजनों ने स्कूल पहुंच खूब हंगामा किया। इस विषय में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तब उन्होंने पंचनामा बनाने जांच टीम तो भेजा पर कार्यवाही करने में ढील देते दिखाई दे रहे है। अब देखना यह है की क्या इस शराबी प्रधान पाठक पर विभाग कोई कार्यवाही करती है या फिर बच्चें ऐसे ही प्रताड़ना झेलने को मजबूर होंगे ?