डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के जनपद पंचायत घरघोड़ा में शामिल ग्राम पंचायत बिछीनारा के वार्ड क्रमांक 10 से पवन दुबे ऊर्फ बबलू के दावेदारी पेश करने से समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
बता दे की मिलनसार छवि के पवन दुबे ऊर्फ बबलू पूर्व में ग्राम पंचायत बिछीनारा में उप सरपंच पद का सफलता पूर्वक दायित्व निभा चुके है। हमेसा गरीबों के सुख दुख में हमेशा खड़े रहना पवन दुबे की दावेदारी को मजबूती देती है।