प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप का जखीरा जब्त , घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 12 07 01.02.17

डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com

IMG 20231207 WA0025

एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

IMG 20231207 WA0029

एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है । पूर्व में घरघोड़ा, तमनार और लैलूंगा क्षेत्र अवैध रूप से नशीली दवाओं (प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप) के मामले में पुलिस कार्रवाई कर अंकुश लगाया गया है तथा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने समस्त थाना प्रभारीगण मुखबिर व स्टाफ लगाकर निगाह रखाजा रहा है ।

देखें पूरी वीडियो

इसी क्रम में कल दिनांक 06.12.2023 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को उनके लगाए मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा में रहने वाला दीपक वारे अपने घर पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में नशीली सिरप छिपाकर रखा हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से कल रात्रि करीब 9:00 बजे संदेही के घर अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम की छापेमारी में संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टूनों में भारी मात्रा में कफ सिरप रखा हुआ मिला । इस संबंध में दीपक वारे को दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसके पास प्रतिबंधित सिरप की बिक्री व रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था । पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपक वारे पिता सोहन लाल वारे उम्र 24 वर्ष सा. सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के कब्जे से विधिवत् कार्यवाही करते हुए 1140 नग नशीली कफ सिरप कीमत करीब ₹2,00,000 का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दीपक वारे पर पूर्व में भी आबकारी व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस द्वारा की गई है । आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के निर्देशन पर स्टाफ व मुखबीर आरोपी पर निगाह रखे हुये थे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर एनडीपीएस एक्ट की बड़ी रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, प्रहलाद भगत, प्रेम सिंह राठिया म.आरक्षक रश्मि तिर्की की अहम भूमिका रही है।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment