

खबर खुलेआम
संलग्न कर्ता – राजू यादव धरमजयगढ़ से
धरमजयगढ़ के रैरूमा चौकी अंतर्गत सुपकोना मार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। मदनपुर सुपकोना के बीच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पति–पत्नी सवार बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। बाइक चला रहे नवयुवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे की वजह ट्रैक्टर चालक की बेपरवाही रही। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना करने वाला ट्रैक्टर जमावीरा निवासी एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है, और घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक द्वारा बचाव की कोशिशों की चर्चाएं भी तेज हैं।उधर रैरूमा चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।













