

खबर खुलेआम
घरघोड़ा / दिनांक 26 नवंबर 2025 को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण, संग्रहण एवं ऑनलाइन एंट्री का कार्य सतत रूप से जारी है। इसी कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित बीएलओ श्रीमती ललिता महंत, बीएलओ 198-कुडुमकेला-6 (99%) कु. नीला महंत, बीएलओ 174-पुसल्दा (97.77%) श्रीमती संतोषी चौहान, बीएलओ 168-दनौट (95.29%) श्रीमती मीरा राठिया, बीएलओ 172-बटुराकछार (95.18%) श्रीमती पदमा पटेल, बीएलओ 284-बैहामुड़ा-2 (95.2%) सभी अधिकारियों को दुर्गा प्रसाद अधिकारी (अ.वि.अ. रा.), मनोज कुमार गुप्ता (तहसीलदार) एवं सहोदरराम पैंकरा (नायब तहसीलदार) द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समीक्षा एवं सम्मान समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।













