---Advertisement---

जंगल को आग की लपटों से बचाने वन विभाग की विशेष कवायद

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240331 WA0007

डेस्क खबर खुलेआम

चारों तरफ से वनों से घिरा धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र पूरी तरह से हाथी प्रभावित है क्षेत्र में आए दिन हाथियों का राहगुजर व आवाजाही बनी रहती हैं, हालांकि इसे लेकर विभाग सजग सचेत जरूर नजर आती है इसी बीच आपको बता दें,जंगल मे दावानल का समय भी आ गया है। ऐसे भीषण हालात में धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी द्वारा जंगल को आग की लपटों से बचाने एक विशेष फायर कैम्प की व्यवस्था की गई है।

बता दें की वन विभाग दावानल पर काबू पाने हर संभव कवायद कर रही है। जिससे आग की लपटों पर काबू किया जा सके । धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में जंगल को आग की लपटों से बचाने नवनीत फायर कैम्प की व्यवस्था की गई है जिसमे देखा जा रहा है। क्षेत्र का चौकीदार तैनात रहकर जंगल की रखवाली में लगा हुआ है वन आग की लपटों से सुरक्षित रहे यह मुख्य ध्येय है। इसी के मद्देनजर धरमजयगढ़ वन मण्डल अंतर्गत तमाम जगहों पर खासकर सड़क किनारे अस्थाई फायर कैम्प स्थापित की गई है जहाँ मौजूद चौकीदारों का अहम रोल नजर आ रहा है। दावानल अपना वृहद रूप न ले ले इसके लिए विभाग फिलहाल विशेष व्यवस्था की है। जंगल को आग से सुरक्षित रखने फायर कैम्प की व्यवस्था की गई है। जंगल आग से सुरक्षित हो इसके लिए मौके पे मौजूद फायर कैम्प के चौकीदार व संबंधित बीटगार्ड जमीनी स्तर पर लगातार तैनात देखे जा रहे हैं। इसी बीच आपको बता दें,क्षेत्र में हाथियों की आमद भी बनी हुई है जो किसी विषम परिस्थिति से शायद कम नही है। आने वाला समय भी तेंदूपत्ता का है ।और हाथियों की मौजूदगी है। ऐसे हालात में जंगल में दावानल व मौजूद हाथियों की उपस्थिति संबंधित जमीनी स्तर के अधिकारी कर्मचारीयों के लिए फिलहाल एक चुनौती है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment