एसपी ने किया थाने मे निरीक्षण दौरान, कहा – “थाना आने वाले पीड़ित से सकारात्मक व्यवहार करें”

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20250830 WA0069

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता पूंजीपथरा

30 अगस्त 2025, रायगढ़*। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शनिवार को थाना पूंजीपथरा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों को अनुशासन और पेशेवर आचरण की महत्ता समझाते हुए कहा कि थाने आने वाले पीड़ित या आगंतुक पर पुलिस के व्यवहार से उनकी सकरात्मक मानसिकता बने ।

थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सशस्त्र जवानों ने पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। गणवेश में उत्कृष्टता दिखाने वाले जवानों को मौके पर ही प्रोत्साहन स्वरूप ईनाम प्रदान किया गया। जवानों ने ड्रील अभ्यास और रायफल एक्सरसाइज का प्रदर्शन भी किया।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाने का विधिवत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदीगृह, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष और रजिस्टरों की जांच की। थाने में शासकीय संपत्ति के रख रखाव, साफ सफाई की प्रशंसा किये साथ ही जप्ती माल के सुरक्षित रख-रखाव और रजिस्टर के अद्यतन पर विशेष जोर दिया गया। बीट कर्मचारियों के सूचना संकलन देखा गया और उसमें भी कर्मचारियों को ईनाम दिए । साथ ही थाने में लंबित अपराध, शिकायतों और मर्ग प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित निकाल हेतु निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने जवानों को नवीन कानूनों और पुलिस पोर्टल्स की जानकारी में दक्ष होने की जरूरत बताई और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्च स्तर का अनुशासन प्रदर्शित करने पर बल दिया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को बेसिक पुलिसिंग की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने और सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए, ताकि आमजन के बीच पुलिस की सकारात्मक और संवेदनशील छवि मजबूत हो।

इस अवसर पर थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी, वरिष्ठ स्टेनो अशोक देवांगन और रीडर प्रधान आरक्षक हीरा सिंह सिदार भी मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment